मेरठ

क्या है Nautapa और क्यों बढ़ जाता है पृथ्वी का तापमान, इस बार अपना रिकार्ड तोड़ सकता है पारा

Highlights

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
सूर्य नौ दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश
अगले नौ दिन उमस और लू की चेतावनी

 

मेरठMay 25, 2020 / 11:50 am

sanjay sharma

मेरठ। रविवार की मध्यरात्रि 2.33 बजे से सूर्य (Sun) नौ दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश कर रहा है। जिससे सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ेगी। मतलब, आने वाले दिनों में भयंकर गर्मी और लू लोगों को झेलनी पड़ सकती है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश को नौतपा (Nautapa) कहते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले चार-पांच दिन भयंकर लू (Heat Stroke) चलेगी। ऐसे में अगले कुछ दिन लोगों को भारी गर्मी (Hot Day) सहन करनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने लू के चलते रेड अलर्ट (Red Alert) भी जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के लॉकडाउन में ईद पर टूट गया इस शाही ईदगाह का 800 साल पुराना रिकार्ड

लॉकडाउन के बीच पहली बार गर्मी में मौसम विभाग ने रेड वार्निंग जारी की है। अब तक हल्‍की-फुल्‍की बारिश से वैसी गर्मी नहीं पड़ रही थी। हर साल मई महीने के आखिर में नौतपा लगता है। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में एक बार 15 दिन के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है। इसके शुरुआती नौ‍ दिनों के दौरान सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी कम होती है। उसकी किरणें धरती पर लंबवत पड़ती हैं। इस वजह से तापमान में बढोतरी होती है। इस दौरान चिलचिलाती गर्मी पड़ती है। इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होकर दो जून तक चलेगा। लू को लेकर जारी हुई वार्निंग अगले एक सप्ताह के लिए की गई है। गंभीर या भयानक लू की स्थिति 47 डिग्री या उससे ज्‍यादा तापमान पर बनती है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के बाद वेस्ट यूपी के किसानों में पाकिस्तानी टिड्डियों का खौफ, जारी किया गया हाई अलर्ट

मेरठ और आसपास क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से ही तेज धूप के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घरों में कैद हैं। वहीं मौसम विभाग के डा. एन. सुभाष ने बताया कि अभी पारा 45 के पार पहुंचेगा। 28 मई तक तो गर्मी से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में तेज लू चलने के आसार बन रहे हैं।

Home / Meerut / क्या है Nautapa और क्यों बढ़ जाता है पृथ्वी का तापमान, इस बार अपना रिकार्ड तोड़ सकता है पारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.