मेरठ

तलाक देकर दूसरी शादी रचाने जा रहा पति, पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

खास बातें

पांच साल पहले हुआ था दोनों का निकाह
दोनों के बीच विवाद रहने पर पति ने दिया तलाक
पति की शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंची महिला

मेरठSep 05, 2019 / 09:15 pm

sanjay sharma

मेरठ। पांच साल पहले हुए निकाह के बाद दंपती के बेटा और बेटी हैं। ससुराल वालों ने पंचायत बुलाकर पति से पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पति ने तो उसे घर से निकाला ही, मायके वालों ने भी उसे नहीं रखा। फिलहाल वह दिल्ली में रिश्तेदार के यहां रह रही है।
यह भी पढ़ेंः पति को था कुत्तों से प्यार, पत्नी ने पाल लीं बिल्लियां, इसके बाद जो हुआ, नहीं होगा यकीन

महिला को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह नौचंदी थाने पहुंची और इसकी लिखित शिकायत की। साथ ही महिला ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पति, जेठ, पंचायत के तीन प्रमुख पंच, राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। महिला का कहना है कि गलत तरीके से झूठे साक्ष्य तैयार कराकर उसे उसके पति व बच्चों से अलग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: एक ही दिन में हुई पांच मुठभेड़ों में पकड़े गए इतने बदमाश, इस जिले में पुलिस ने पूरा किया अर्द्धशतक

पुलिस को महिला आयशा ने बताया कि उसकी शादी साल 2014 में हुई थी। एक बेटी और एक बेटा है। उसके बाद दोनों के बीच हुए विवाद में नौबत तीन तलाक तक आ गई। 17 जून को ससुराल वालों ने पंचायत बुलाकर तीन तलाक दिला दिया। महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ रहना चाहता है, लेकिन ससुराल वाले उनकी दूसरी शादी करा रहे हैं। आयशा ने सुप्रीम कोर्ट में तलाक संबंधी याचिका डाली है।

Home / Meerut / तलाक देकर दूसरी शादी रचाने जा रहा पति, पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.