सभी जानते हैं कि आज देश के इस बदलते दौर में सभी अपनी अपनी प्रतिभा और कुशलता की बदौलत आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। अच्छी बात तो यह नजर आती है कि इस बदलते दौर में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पुरुष के बराबरी करती नजर आ रही है और कड़ी टक्कर भी देती है। मेरठ में शेयर बाजार में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अब निवेश कर रही हैं। शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं में घरेलू महिलाएं अधिक हैं। जिनकों डा0सीमा जैन शेयर बाजार के टिप्स दे रही हैं। शेयर बाजार में व्यापार करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्राप्त कराने के लिए स्मार्ट मनी मल्टी प्लायर कोर्सेस तैयार है। जिसकी मदद से घर में बैठी महिला से लेकर अन्य तबके के लोग शेयर बाजार में रुपया लगाकर मालामाल हो रहे हैं। पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाली 2 मार्च 1966 को जन्मी डा0 सीमा जैन का कहना है कि पहले आईआईटी दिल्ली से पीएचडी तक की पढ़ाई की है। उसके बाद वो नौकरी करने लगी। धीरे—धीरे उनका रूझान शेयर बाजार की ओर हुआ तो उन्होंने शेयर बाजार में खुद को एक विश्लेषक के तौर पर स्थापित कर लिया।