सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट
मेरठPublished: Jan 17, 2023 08:44:15 pm
मेरठ जेल में बंद पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों को प्रदेश की दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है।


सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट
पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी सोनभद्र, उसके बेटे इमरान को सिद्धार्थ नगर और फिरोज कुरैशी को बलरामपुर जेल भेज दिया गया। जेल में याकूब कुरैशी से मिलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। इसके बाद देर रात तीनों को दूर दराज की जेलों में भेज दिया गया।