scriptYakub Qureshi shifted from Meerut jail to Sonbhadra jail | सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट | Patrika News

सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट

locationमेरठPublished: Jan 17, 2023 08:44:15 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

मेरठ जेल में बंद पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों को प्रदेश की दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है।

सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट
सोनभद्र जेल भेजे गए याकूब कुरैशी, बेटे फिरोज-इमरान भी दूसरी जेलों में शिफ्ट
पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी सोनभद्र, उसके बेटे इमरान को सिद्धार्थ नगर और फिरोज कुरैशी को बलरामपुर जेल भेज दिया गया। जेल में याकूब कुरैशी से मिलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। इसके बाद देर रात तीनों को दूर दराज की जेलों में भेज दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.