scriptजो बदमाश हिरासत से भाग गया था, उसे एेसे पकड़ा योगी की पुलिस ने | yogi police caught badmash after encounter | Patrika News

जो बदमाश हिरासत से भाग गया था, उसे एेसे पकड़ा योगी की पुलिस ने

locationमेरठPublished: Sep 19, 2018 12:37:40 pm

Submitted by:

sanjay sharma

देर रात हुई मुठभेड़, साथी की तलाश जारी

meerut

जो बदमाश हिरासत से भाग गया था, उसे एेसे पकड़ा योगी की पुलिस ने

मेरठ। मेरठ पुलिस के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई। जब एक शातिर लुटेरा खाकी की गोली का शिकार हो गया।एसपी देहात राजेश कुमार के अनुसार देर रात मुंडाली पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि थाना मुंडाली पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध बदमाश कोई घटना करने के उद्देश्य से समयपुर की तरफ गए हैं। इस सूचना पर एसओ मुंडाली ने समयपुर जाने वाले रास्ते पर डेरा डाल दिया और चेकिंग शुरू कर दी। तभी दो बदमाश एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। बदमाश पुलिस को देखकर वापस होने लगे, लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
यह भी देखेंः पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर लुटेरा पुलिस की गोली से हुआ घायल

जंगल में छिप गए बदमाश, मुठभेड़

बदमाश फायर करते हुए समयपुर के जंगल के भीतर घुस गए। पुलिस ने इसकी सूचना वायरलेस पर फ्लैश कर दी। जिस पर अन्य थानों का फोर्स चारों ओर समयपुर के जंगल की ओर रवाना हो गया। पुलिस ने जंगल को घेरकर फायरिंग शुरू की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गर्इ और वह मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश फायर करता हुआ गन्ने के खेत मे भाग गया। घायल बदमाश की पहचान शाहनूर उर्फ इमरान पुत्र अबरार निवासी जिसौरा थाना मुंडाली के रूप में हुई। घायल बदमाश एक शातिर किस्म का लुटेरा है। इस अपराधी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह एक बार पुलिस कस्टडी से भी भाग चुका है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी देखेंः यूपी के इस शहर में रह रहे थे विदेशी, हुर्इ यह वारदात तो लगा पत

बदमाश के साथी की तलाश जारी

वहीं पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में खेत में और जंगल में कंबिग कर रही थी। एसपी देहात ने बताया कि दोनों बदमाशों का क्षेत्र में जबरदस्त आतंक था। दोनों ने साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। घायल बदमाश से उसके साथी की पूरी जानकारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो