scriptYouth climbing ladder of success in career by playing with fire | Career on Fire: आग को करियर बनाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे युवा, जाने कैसे | Patrika News

Career on Fire: आग को करियर बनाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे युवा, जाने कैसे

locationमेरठPublished: Jul 09, 2023 02:34:18 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Career on Fire: आजकल आग से खेलने को भी युवा अपना करियर बना रहे हैं। फायर में कई तरह के डिप्लोमा और ग्रेजुएशन करके युवा आग को मात देकर करियर में सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे हैं।

Career on Fire: आग से खेलकर करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे युवा, जाने कैसे
Career on Fire: आग से खेलकर करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे युवा, जाने कैसे
Career on Fire: फायरमैन वह व्यक्ति होता है जो सीधे सीधे आग से जूझता है। फायरमैन की टीम हर फायर स्टेशन में तैनात होती है। स्टेशन ऑफिसर, किसी फायर स्टेशन का प्रमुख स्टेशन ऑफिसर होता है जो न सिर्फ फायर स्टेशन की टीम को लीड करता है बल्कि इस बात की पूरी जानकारी रखता है कि उसकी जिम्मेदारी के दायरे में आने वाले इलाके में किस तरह की इमारते हैं। फैक्ट्रियां हैं, रिहाइशी इलाका है जहां आग लग सकती है। असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर, पूरे राज्य को अलग अलग डिविजनों में बांटा जाता है और हर डिविजन की जिम्मेदारी असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर की होती है जो कार्य और इलाके के फैलाव के हिसाब से कई हो सकते हैं। इलाके में बनने वाली इमारतों में आग बुझाने के इंतजाम सही हैं या नहीं यह देखने सुनने की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.