Shot Dead In Meerut : देर रात सरेआम युवक की पिस्टल से गोली मारकर हत्या, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठPublished: Sep 27, 2022 09:30:54 am
Shot Dead In Meerut मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की सरेआम पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बाइक से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिजनों ने दो युवकों केा नामजद करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


Shot Dead In Meerut : देर रात सरेआम युवक की पिस्टल से गोली मारकर हत्या, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Shot Dead In Meerut थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर में उस समय हड़कंप मच गया। जब रात के सन्नाटे को गोलियों की आवाज ने तोड़ दिया। देर रात बाइक सवार हमलावर बदमाशों ने एक युवक को पिस्टल से गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों उसको अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की जानकारी के बाद थाना नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक युवक के परिजनों ने थाना नौचंदी में बिलाल और अनस नामक युवकों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।