script

COVID 19 गुल्लक का पैसा सरकार को दान करने वाली सुहानी को डीएम ने किया सम्मानित, गिफ्ट में दी साइकिल और टैब

locationमिर्जापुरPublished: Sep 21, 2020 09:48:07 pm

कोविड मरीजों के इलाज में मदद को आगे आई थी मिर्जापुर की 10 साल की सुहानी
इलाज व रोकथाम के लिये गुल्लक में बचायी अपनी पाॅकिट मनी प्रशासन को दी थी दान।
अब डीएम ने उसे बुलाकर किया सम्मानित, सुहानी को साइकिल और टैब गिफ्ट में दिया।

Girl Awarded

पुरस्कृत

मिर्ज़ापुर. पीएम के आह्वान पर कोविड के समय अपना गुल्लक तोड़ कर चार हजार रुपये जिला प्रशासन को दान देने वाली बच्ची को उसका सपना पूरा करने के लिए डीएम ने साइकिल और मोबाइल टैब गिफ्ट में दिया है।

 

कक्षा पांच में पढ़ने वाले 10 साल की सुहानी गुप्ता ने साइकिल खरीदने के लिये गुल्लक में पॉकेट मनी से बचा कर जो पैसे जमा किये थे वह उसने जिला प्रशासन को कोविड से लड़ाई के लिये दान कर दिये थे। मिर्ज़ापुर शहर कोतवाली के पक्की सरैया की रहने वाली सुहानी गुप्ता के जज्बे से डीएम इतना प्रभावित हुए कि उसे कार्यालय बुलाकर उसके सपनों को साकार करने के लिये उसे साइकिल और ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिये एक टैबलेट मोबाइल गिफ्ट किया। सुहानी के द्वारा किये गए काम की प्रशंसा करते हुए डीएम ने कहा कि साइकिल के लिए जमा अपने पैसे को उसने संकट के समय देश के लिए दान किया था इसी लिये आज हमने भी उसका सम्मान किया है।

By Suresh Singh

ट्रेंडिंग वीडियो