मिर्जापुर

स्वाट टीम पर सर्राफा को ट्रेन से उतारकर पिटायी और जेवरात लूटने का आरोप, 3 पुलिस वालों पर कार्रवाई

बांदा के सर्राफा व्यवसाइयों से मिर्जापुर में हुई लूट, क्षिप्रा एक्सप्रेस से जबरन उतारे जाने के बाद लूट और पिटायी का आरोप। भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद जाकर हुई कार्रवाई।

मिर्जापुरDec 01, 2019 / 12:54 pm

रफतउद्दीन फरीद

सीसीटीवी फुटेज में ट्रेन से जबरन उतारकर ले जाए जा रहे पीड़ित र्राफा व्यापारी

मिर्ज़ापुर. सोने के जेवर बनवाने के बाद मानिकपुर बांदा वापस जा रहे तीन व्यापारियों को मिर्जापुर स्वट टीम के तीन पुलिस कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर उतारकर उनसे मारपीट करने और लाखों मूल्य के जेवरात छीनने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोप है कि पीड़ित व्यापारियों से मारपीट और छिनने के बाद उन्हें धमकी देते हुए वापस बस में बैठा दिया गया। पूरे मामले पर बीजेपी नेता की शिकायत के बाद एसपी ने स्वाट टीम के एक उप निरिक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
पीड़ित व्यापारी अंश सोनी, अर्जुन कुमार और राम मूरत का आरोप है कि वह लोग 27 नवंबर की सुबह 6.45 बजे मिर्जापुर रेलवे मानिकपुर जाने के लिये प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर क्षिप्रा एक्सप्रेस में बैठे थे। इसी दौरान तीन युवक ट्रेन में चढ़ और खुद को स्पेशल ब्रांच का बताते हुए कहा कि आप लोगों के खिलाफ मैसेज मिला है। इतना कहकर तीनों को जबरन खिंचते हुए ट्रेन से उतार लिया और रेलवे कालोनी में खड़ी सफेद रंग की टाटा सफारी में बैठाकर पथरिया रोड ले गए। आरोप है कि उन लोगों ने अर्जुन गुप्ता के जेब में रखा 20 ग्राम वजन का सोने का हार और 22 हजार रुपया नगद व राम मूरत सोनी के जेब में रखा 7 ग्राम सोने का झुमका छीन लिया। विरोध करने पर इन लोगों ने पिटाई की गयी और मुकदमे में फंसाकर बंद करने की धमकी दी गयी।
पीड़ितों के मुताबिक उन्हें जंगीरोड स्थित कोणार्क होटल ले जाया गया जहां धमकाते हुए प्रयागराज जाने वाली बस में यह कहते हुए बैठा दिया गया कि वहां से अपने घर चले जाना। अगर किसी से कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा। इसकी जानकारी तीनों ने गणेशगंज स्थित अपने रिश्तेदार को जाकर दी। हालांकि 27 नवंबर को शिकायत मिलने के बाद भी कटरा कोतवाली की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुइ। इसके बाद पीड़ित व्यापारी बीजेपी नेता मनोज श्रीवास्तव से मिले और उन्हें सारी बात बतायी।
मनोज श्रीवास्तव ने एसपी धर्मवीर सिंह को पूरी घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने कीमांग की। जिसके बाद बाद एसपी ने स्वाट टीम के एक उप निरिक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया। पत्रिका से बात करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बांदा से आए व्यापारी गणेशगंज से सोने का जेवर बनवाकर लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच स्वाट टीम के लोगों ने उनके साथ ऐसी घटना कर दी, जिनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
By Suresh Singh
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.