scriptरफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और एम्बुलेंस की आमने सामने हुई भीषण टक्कर | accident between tractor and ambulance in mirzapur | Patrika News

रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और एम्बुलेंस की आमने सामने हुई भीषण टक्कर

locationमिर्जापुरPublished: Sep 17, 2017 03:55:40 pm

मौके से ट्रैक्टर चालक फरार, वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया 

big accident

सड़क हादसा

मिर्ज़ापुर. पटेहरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चुनरी बंधा के ठीक सामने ट्रैक्टर और एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर में एम्बुलेंस 108 के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एम्बुलेंस चालक पवन कुमार 27 वर्ष व एमटी मनोज मिश्रा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मनोज मिश्रा ने अपने साथी को हादसे के बारे में अवगत कराया और 100 नंबर को भी सूचना दी मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस के दूसरे साथी और 100 नंबर ने दोनों को इलाज के लिए मड़िहान सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया गया। चिकित्सक की मानें तो दोनों को गंभीर चोट आईं हैं। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हुआ वह नौहा से ईंट लेकर आ रही था। हादसे के बाद ड्राइवर अपना ट्रैक्टर ले कर भागने लगा पर कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि सामने से आ रही 100 नंबर को देख वह ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंचे पटेहरा चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और एम्बुलेंस के आला अधिकारी को सूचित किया गया पर 3 घंटे बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचे। वही जिले से भी एम्बुलेंस संचालन करने वाले एजेंसी के अधिकारी।वही गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस पायलट और एमटी को पहले मड़िहान स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहा पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।वही हादसे के बाद पटेहरा पुलिस ने अभियान चला कर तीन ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे थाने लाया गया है। तीनों को सीज करने की बात हो रही है।बतादे की पटेहरा इलाके में ईंट भठ्ठो से ईंट लेकर चलने वाले ट्रैक्टर से आये दिन हादसे होते रहते है।मगर आज भी उनकी रफ्तार पर ब्रेक नही लगा। हादसों के बाद पुलिस ट्रैक्टर पकड़ती है मगर कुछ दिन बाद कोर्ट के आदेश से छूट जाते है।

ट्रेंडिंग वीडियो