
अमित शाह का यूपी दौरा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मिर्जापुर.Amit Shah UP Visit: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिर्जापुर पहुंच गए हैं। यहां से वो विंध्याचल के लिये रवाना हो गए हैं। वहां मां विंध्यवासिनी देवी के मंदि में दर्शन-पूजन के बाद वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्याचल मंदिर विस्तारीकरण 'विंध्य काॅरिडोर’ का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वो जीआईसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं पूर्वांचल के पहले रोपवे को जनता को समर्पित करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं की सौगात भी देंगे।
अमित शाह का हेलिकाॅप्टर देवरी हेलिपैड पर उतरा जहां से वो विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के तीन पुजारियों द्वारा विंध्य काॅरिडोर का भूमि पूजन करवाया जाएगा। विंध्याचल मंदिर से सीधे जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 4.35 बजे वो वाराणसी के लिये रवान हो जाएंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर विंध्याचल मंदिर, गंगा घाट अैर जीआईसी मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
Published on:
01 Aug 2021 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
