मिर्जापुर

बाढ़ पर प्रभावित लोगों से मिलने गईं सांसद अनुप्रिया पटेल नाव से फिसलीं

साथ के लोगों ने अनुप्रिया को सुरक्षित संभालने का काम किया

मिर्जापुरSep 21, 2019 / 10:29 pm

Ashish Shukla

साथ के लोगों ने अनुप्रिया को सुरक्षित संभालने का काम किया

मिर्ज़ापुर. बाढ़ आम लोगो के लिए ही नही नेताओं के लिए भी मुसीबत बन गया है। मिर्ज़ापुर में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरान करने निकली सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल नाव से उतरने के दौरान फिसल गईं। अच्छा रहा की उन्होने तुरंत बांस पकड़कर खुद को सुरक्षित बचाया।
सदर पिपराही इलाके में नाव से बाढ़ प्रभावित इलाके का अनुप्रिया पटेल शनिवार को दौरा करने पहुंची थीं। लोगो से मिलने के लिए उन्हे नाव से उतरना था। नाव से उतरने के लिए एक छोटी सी लकड़ी कि पटरी लगाई गई थी। उतरने दौरान उनके पैर फिसल गया वो पानी में चलीं गईं। हालांकि पानी कम होने के कारण किसी तरह की कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। नाव पर चढ़ते समय उन्हें बांस का सहारा लेना पड़ा वह बांस का सहारा ले कर किसी तरह से नाव पर बड़े मुश्किल से चढ़ पायी। इस दौरान उनके साथ मौजूद सहयोगी उनकी मदद करते नजर आये। नाव पर चढ़ने के बाद उन्होंने राहत की सांस लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.