scriptaxis bank cash van miscreants committed robbery 4 faces revealed | Photo: बदमाशों ने ऐसे दिया था लूट को अंजाम, सामने आए 4 चेहरे | Patrika News

Photo: बदमाशों ने ऐसे दिया था लूट को अंजाम, सामने आए 4 चेहरे

locationमिर्जापुरPublished: Sep 14, 2023 07:30:00 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

मिर्जापुर के एक्सिस बैंक के सामने हुए कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश की पहचान करके गिरफ्तारी की है।

axis bank cash van miscreants committed robbery 4 faces revealed
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चार बदमाशों का पहचान किया है।
Mirzapur axis bank cash van: मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूट मामले में पुलिस ने 48 घंटे की कार्रवाई में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बाकी तीन बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। 12 सितंबर को मिर्जापुर के एक्सिस बैंक के सामने खड़े कैश वैन में दो मोटरसाइकिल पर आए चार बदमाशों ने कैश वैन से कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए थे। सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी गोली मार दी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.