Video: BJP विधायक रत्नाकर मिश्रा का मिर्जापुर लूटकांड के अपराधियों को चेतावनी, बोले- 'चाहे आकाश में रहो, प्रभु राम को प्यारे होकर रहोगे'
मिर्जापुरPublished: Sep 14, 2023 05:43:02 pm
मिर्जापुर एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट पर भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बदमाशों को राम के पास भेजने की बात कही है।


रत्नाकर मिश्रा ने मिर्जापुर कैश वैन लूट में शामिल बदमाशों पर बड़ी बात कही है।
Mirzapur axis bank cash van: भाजपा विधायक ने मिर्जापुर एक्सिस बैंक के कैश वैन लूट पर बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहां छुप नही सकेंगे चाहे आकाश में रहो या पाताल में बदमाश बच नही सकता। वह प्रभु राम को प्यारा हो कर ही रहेगा उसकी कोई रक्षा नही कर सकता।