दलित नेता व सांसद रामसकल ने मोदी सरकार के फैसले का किया समर्थन, कहा- आडवाणी ने भी सवर्णो को आरक्षण देने की कही थी बात
कहा- आरक्षण आंदोलन के समय तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने भी गरीब सवर्णो को आरक्षण देने की बात कही थी।

मिर्जापुर. लोकसभा चुनाव से पहले सवर्णों में नाराजगीं को देखते हुए भाजपा ने सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर बड़ा सियासी दांव खेला है। भाजपा के दलित नेता व राज्यसभा सांसद रामसकल ने केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आरक्षण आंदोलन के समय तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने भी गरीब सवर्णो को आरक्षण देने की बात कही थी।
उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही सवर्ण समाज को दस प्रतिशत आरक्षण देने का समर्थक रही है, जब पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह के समय आरक्षण का आंदोलन चल रहा था तो उस समय आडवाणी जी पार्टी अध्यक्ष थे और जब तमाम लोगों ने जब सवाल किया कि आरक्षण पर पार्टी पर की क्या राय है तो आडवाणी जी ने कहा कि हम आरक्षण का समर्थन करते हैं, सवर्णों में भी जो गरीब लोग हैं उनको भी आरक्षण मिलना चाहिए। यह दशक की यह हमारी सोच है यह निश्चित रूप से हमारी सोच है। सांसद रामसकल का कहना था कि सवर्णों में भी जो भी गरीब है। वह पात्र हैं उन्हें उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए भारतीय जनता पार्टी की यह सोच रही है।
BY-SURESH SINGH
अब पाइए अपने शहर ( Mirzapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज