script

भाजपाइयों ने मनाया कर्नाटक विजय का जश्न, झलकी निराशा भी…

locationमिर्जापुरPublished: May 15, 2018 11:40:09 pm

दोपहर तक लगभग सभी जनपदों में स्थित भाजपा कार्यालयों पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया

celebration

celebration

वाराणसी डेस्क

वाराणसी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की धमक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी सुनाई दी। पार्टी के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद भाजपाइयों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम कर जश्न मनाया एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। दोपहर तक लगभग सभी जनपदों में स्थित भाजपा कार्यालयों पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।
मिर्जापुर में चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में पक्का पुल पर बने अस्थायी कैम्प कार्यालय में पार्टी नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशाबजी की एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। हालांकि पूर्ण बहुमत से कुछ कदम दूर रहने का मलाल जरूर पार्टी नेताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। जश्न समाप्त होते होते मिठाई कुछ फीकी हो गई। इस दौरान मड़िहान से भाजपा विधायक रामशंकर सिंह पटेल और शहर से पार्टी विधायक रत्नाकर मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं गाजीपुर जिले में भी भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह एकत्रित होकर जश्न मनाया। जखनिया बाज़ार में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान भाजयुमो के उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। भदोही जिले में भी पार्टी कार्यालय पर समर्थक जुटने लगे थे। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ ही जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व एवं अमित शाह की कुशल रणनीति को दिया। जीत से उत्साहित समर्थकों के चेहरे पर थोड़ी उदासी भी नजर आई। कार्यकर्ता भी पूर्ण बहुमत तक नहीं पहुंच पाने को लेकर कारणों का विश्लेषण करते नजर आए। भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस की ओर से चले गए जेडीएस दांव को लेकर भी पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक, सभी चर्चा करते नजर आए।

ट्रेंडिंग वीडियो