scriptbus full with kanwariya caught fire in mirzapur | Mirzapur: जब कांवड़ियों से भरी बस में लग गई आग, थोडी़ ही देर में… | Patrika News

Mirzapur: जब कांवड़ियों से भरी बस में लग गई आग, थोडी़ ही देर में…

locationमिर्जापुरPublished: Aug 16, 2023 05:11:30 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Mirzapur: मिर्जापुर में नेपाल से आ रही कांवड़ियों से भरी बस में अचानक से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में देखते-देखते पूरी बस जल गई।

bus full with kanwariya caught fire in mirzapur
Mirzapur: मिर्जापुर में कांवड़ियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई। बस पशुपतिनाथ काठमांडू से मध्यप्रदेश जा रही थी। इसी दौरान अचानक से बस में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगी। मामला ड्रमड गंज क्षेत्र के भैसोड बलाय पहाड़ का है। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी कांवड़ियों की जान बच गई। ड्राइवर ने बस को तुरंत रोककर सभी को बाहर निकाला। अफरातफरी में मौके पर पहुंचे फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.