मिर्जापुर

जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए घर-घर पहुंच रही स्वास्थ विभाग की टीम

सातवें दिन के अभियान मे लगभग बीस हजार परिवारों का परीक्षण किया जा चुका है

मिर्जापुरJan 02, 2018 / 10:59 pm

Ashish Shukla

सातवें दिन के अभियान मे लगभग बीस हजार परिवारों का परीक्षण किया जा चुका है

मिर्ज़ापुर. जिले को जल्द ही टीवी कि बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीवी के मरीजों को चिन्हित किया जा रहा ताकि उनका जल्द से उपचार किया जा सके।
क्षयरोग से संम्बन्धित रोगियों की पहचान करने के लिए केन्द्रीय सरकार का राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा अपने क्षेत्रों
में मरीजों की पहचान करने का काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में12 क्षेत्रों की आशा कार्यकत्रियों की तीन सदस्यीय टीम बनाकर कार्यक्रम के दस दिवसीय योजनानुसार प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के बाद हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गाँव वोधीपुर, महोगढी, इन्द्रवार समेत दर्जभर गांवों में घर-घर क्षय रोग के मरीजों को चिन्हित किया गया।
डाक्टरों की टीम कर रही है जांच

अभियान की निगरानी के लिए डॉक्टरों कि टीम लगाई गयी है। इस टीम में डा.अजीत कुमार, वरिष्ठ उपचार सहायक जगदीश नरायन सिंह के द्वारा बलगम परीक्षण करके रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है । इस संबन्ध मे प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डाक्टर पवन पटेल ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि सातवें दिन के अभियान में लगभग बीस हजार परिवारों का परीक्षण किया जा चुका है। जिसमे से 180 व्यक्तियों का टीवी होने के संदेह के आधार पर बलगम परीक्षण हेतु लैबोरेटरी में भेजा जा चुका है।
डाक्टर पवन पटेल के अनुसार क्षय रोग निर्मूल का राष्ट्रीय कार्यक्रम सक्रियता के साथ पूरे क्षेत्र में चलाकर चिन्हित रोगियों को मुफ्त मे दवा देकर क्षयरोग पर पूर्ण नियंत्रण कर क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए सरकार के मिशन को पूरा किया जायेगा। बतादें कि जिले में पत्थर खनन के कारण हालिया ब्लाक में टीवी के मरीजो कि संख्या ज्यादा है। इसलिए हालिया इलाके के गांवों पर अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डाक्टर ने ये भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार टीवी के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ विभाग इसे लेकर
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.