scriptहज़ारों लोगों को एक साथ रोज़गार देने के लिए मिर्ज़ापुर के 650 गांवों में शुरू हुआ सामुदायिक शौचालय निर्माण | Community Toilet construction work start in 635 Villages in Mirzapur | Patrika News

हज़ारों लोगों को एक साथ रोज़गार देने के लिए मिर्ज़ापुर के 650 गांवों में शुरू हुआ सामुदायिक शौचालय निर्माण

locationमिर्जापुरPublished: Jun 17, 2020 12:08:19 am

इन शौचालायों का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिये किये जाने की बात कही जा रही है।

Mirzapur

मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर. कोरोना और लॉक डाउन के चलते बेरोज़गार हुए मज़दूरों को काम देने के लिए मिर्ज़ापुर ज़िला प्रशासन ने काबिल ए तारीफ काम किया है। यहां हज़ारों लोगों को एक साथ काम देने के लिये पूरे ज़िले के सैकड़ों गांवों में एक साथ सामुदायिक शौचालय बनाने का काम शुरू कराया है। पूरे ज़िले में बनने वाले सैकड़ों शौचालयों का इस्तेमाल बिना शौचालय वाले परिवार, शादी विवाह कार्यक्रमों में बाहर से आए लोग वगैरह इन सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल करेंगे।

 

मिर्ज़ापुर ज़िले के 650 गांवों में सैकड़ों सामुदायिक शौचलायों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक इन निर्माण कार्यों में 4000 लोगों को रोज़गार मिला हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण राज्य वित्त 14 वा वित्त आयोग की धनराशि से ज़िले के सभी ग्राम पंचायतों में बनना है।

 

डीएम ने फावड़ा चलाकर खुद किया शुभारंभ

कोन ब्लॉक के हुसैनीपुर गांव पहुंचकर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने भूमि पूजन करवाया और खुद फावड़ा चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होने निर्माणाधीन शौचालय के सामने एक पौधा भी लगाया।

 

30 जून तक पूरा होगा काम

दो यूनिट चार चार यूनिट 6 यूनिट वाले पुरुषों महिला समुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे 2 यूनिट वाले शौचालय की लागत 384000 चार यूनिट वाले शौचालय की लागत 571000 6 यूनिट वाले शौचालय की लागत 750000 से बनाए जा रहे हैं। इसमें लगभग 4000 लोगों को रोजगार दिया गया है, जो 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे।

By Suresh Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो