scriptBIG BREAKING: यूपी के इस जिले में ताजिया में लगी लोहे की छतरी में उतरा करंट, दस लोग झुलसे | Current in Tazia Procession ten person Injured in Up Mirzapur | Patrika News

BIG BREAKING: यूपी के इस जिले में ताजिया में लगी लोहे की छतरी में उतरा करंट, दस लोग झुलसे

locationमिर्जापुरPublished: Sep 10, 2019 09:03:04 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

मड़िहान थाना क्षेत्र के बसही का मामला

Current in tazia Julus

तजिया जुलूस में उतरा करंच

मिर्जापुर. मड़िहान थाना क्षेत्र के बसही में ताजिया दफन करने के बाद वापस घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया, जब बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 10 लोग झुलस गये। घटना में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण देर शाम ताजिया दफन कर वापस घर लौट रहे थे। तभी हाथ मे लिए लोहे का एंगल हाइटेंशन बिजली के तार से छू गया, जिसकी वजह से आस पास मौजूद ग्रामीण बिजली के चपेट में आ गये। दस लोग बिजली के चपेट में आने से झुलस गये। मौके पर अफरातफरी मच गयी। किसी तरह से बिजली की सप्लाई रुकवा कर झुलसे सभी लोगों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है।
झुलसे लोगों मे तौलन 28 वर्ष, सद्दाम 30 वर्ष, हैदर 24 वर्ष, इरफान 20 वर्ष, गोलू 24 वर्ष, अनवर 17 वर्ष, असगर 18 वर्ष, सनुवर 22 वर्ष, सलीम 22 वर्ष, गुलाम 37 वर्ष शामिल हैं। हादसे की जानकारी के बाद डीएम अनुराग पटेल और एसपी अवधेश पांडेय, सीएमओ ओपी तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और झुलसे लोगों का हाल जाना। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही थी। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घोरावल और जमुई मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे मड़िहान थाना प्रभारी राजीव सिंह ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।
BY- SURESH SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो