मिर्जापुर

डीआईजी को बैठक कवर कर रहे पत्रकार पर आया गुस्सा, मोबाइल छीनकर डिनलीट किया वीडियो

डीआईजी के इस व्यवहार को लेकर पत्रकारों में नाराजगी।
कमिश्नर से मुलाकात कर की शिकायत, कहा खुद कवरेज के लिये बुलाकर इस तरह का व्यवहार करना निंदनीय।

मिर्जापुरJun 26, 2019 / 05:42 pm

रफतउद्दीन फरीद

शिकायत

मिर्ज़ापुर. यूपी में अधिकारियों का रवैया पत्रकारों के प्रति सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मिर्जापुर जिले का है जहां खुद डीआईजी ने एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और उसका वीडियो डिलीट कर काफी देर बाद दिया। पत्रकार कमिश्नर कार्यालय में कांवर यात्रा को लेकर आयोजित बैठक की कवरेज करने गया था। इसमें विंध्याचल मंडल के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव व कमिश्नर आनंद कुमार सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा मंडल के तीनों जिलों सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जब पत्रकार ने मीटिंग का वीडियो बनाया तो यह डीआईजी को नागवार गुजरा। उन्होंने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया।
 

आरोप है कि उन्होंने पूरा मोबाइल चेक किया और एक घंटे बाद वापस किया। प्त्रकार के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को जिले भर के पत्रकार कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। कमिश्नर आनंद कुमार सिंह से मुलाकात कर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक सौंपते हुए डीआईजी द्वारा पत्रकार के साथ किये गए व्यवहार की निंदा की। सवाल उठाया कि यदि डीआईजी साहब को पत्रकारों से दिक्कत थी तो कवरेज के लिये क्यों आमंत्रित किया। कमिश्नर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की खुद जानकारी लेने की बात भी कही।
By Suresh Singh

 

Home / Mirzapur / डीआईजी को बैठक कवर कर रहे पत्रकार पर आया गुस्सा, मोबाइल छीनकर डिनलीट किया वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.