script12 किलोमीटर एंबुलेंस घसीटकर ले गया ड्राइवर, हादसे के कारण दो की मौत, दो गंभीर | Driver dragged ambulance 12 km Two killed and Two Serious Condition | Patrika News

12 किलोमीटर एंबुलेंस घसीटकर ले गया ड्राइवर, हादसे के कारण दो की मौत, दो गंभीर

locationमिर्जापुरPublished: Nov 08, 2021 11:19:49 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Driver dragged ambulance 12 km Two killed and Two Serious Condition- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। इससे एंबुलेंस खराब हुई तो ड्राइवर उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

Driver dragged ambulance 12 km Two killed and Two Serious Condition

Driver dragged ambulance 12 km Two killed and Two Serious Condition

मिर्जापुर. Driver dragged ambulance 12 km Two killed and Two Serious Condition. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस ट्रक में घुस गई। इससे एंबुलेंस खराब हुई तो ड्राइवर उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस बीच हादसे की वजह से एंबुलेंस सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर चित्त विश्राम तिराहे पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया।
12 किलोमीटर तक घसीटते ले गया एंबुलेंस

मध्य प्रदेश के जयंत स्थित नेहरू अस्पताल के मरीज को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी छोड़कर लौटते समय वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित शर्मा मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद एंबुलेंस 12 किलोमीटर तक ट्रक में फंस कर घिसटती चली गई। एंबुलेंस के फंसे होने के कारण अहरौरा थाना क्षेत्र के चित्त विश्राम चौराहे के पास ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक के पीछे फंसी एंबुलेंस की जल रही लाइट को देख गश्त कर रही पुलिस ने वहां जाकर चेकिंग की तो चार मरीज घायल मिले। पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को इलाज से लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
हादसे में इनकी गई जान

हादसे में जान गंवाने वाले का नाम मरीज शंकर राव (40) निवासी आंध्र प्रदेश और रिकेश कुमार (41) निवासी इंग्लिशपुर चलपकारी जिला आरा (बिहार) है। जबकि एंबुलेंस ड्राइवर शंकर दयाल (35) और प्रीतम कुमार (33) निवासी सिंगरौली बैठन (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85cjam
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो