scriptमकर संक्रांति पर बेटी के घर से लौट रहे पिता की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत | Father died in Returning from daughter house by Road Accident in hindi | Patrika News

मकर संक्रांति पर बेटी के घर से लौट रहे पिता की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत

locationमिर्जापुरPublished: Jan 15, 2018 08:17:05 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

बेटी को खिचड़ी पहुंचाकर लौट रहा था पिता

Road Accident

सड़क हादसा

मिर्जापुर. क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो की दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि मिर्जापुर निवासी छविनाथ अपनी बेटी को खिचड़ी पहुंचाने उसके ससुराल गया था। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक आवागमन बंद रहा। ग्राम पुरजगीर थाना चील्ह जिला मिर्जापुर निवासी छविनाथ बिंद अपने मित्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम चकसारी चील्ह मिर्जापुर के बाइक पर सवार हो रविवार की सुबह अपनी बेटी सुलेखा बिंद के यहां तरसाए जंसा में खिचड़ी लेकर आए थे। दोपहर साढ़े तीन बजे वह मिर्जापुर जा रहे थे। मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने मोड़ पर इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे गुलाम हुसैन की बाइक ट्रक में फंस जाने के कारण बाइक समेत करीब 50 मीटर तक घिसटती रही। हादसे के बाद करीब आंधे घंटे के तक आवागमन अवरूद्ध रहा। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
छविनाथ बिंद के परिवार में पत्नी तीन बेटे और एक बेटी है। वह कालीन बुनकर थे।
गुलाम हुसैन तीन भाइयों में मंझले थे। परिवार में पत्नी, चार बेटे और पांच बेटियां हैं। गुलाम हुसैन मृतक छविनाथ बिंद के घर रहकर काम करता थे।
सड़क हादसे में और दो की मौत

मकर संक्रांति पर कई हादसे हुए। वहीं जंसा थाना क्षेेत्र के भाऊंपुर बाजार में एक समाचार विक्रेता की की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग के साथ प्रतिबंधित मार्ग पर ट्रकों के संचालन को बंद करने की मांग करने पर पड़ गए। इससे तकरीबन ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। रामेश्वर गांव का निवासी समाचार पत्र विक्रेता था। इनका नाम राजाराम मौर्य था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो