मिर्जापुर

वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को पकड़ा

पुलिस ने बरामद वाहन टाटा सफारी का कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर गाड़ी को सीज कर दिया है।

मिर्जापुरAug 13, 2018 / 10:50 pm

Akhilesh Tripathi

मिर्जापुर में शातिर अपराधी गिरफ्तार

मिर्जापुर. हलिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, मैगजीन व कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार हलिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधियों का एक गैंग हलिया बाजार से गड़बड़ा की तरफ जाने वाला हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हथेड़ा तिराहा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी नं0-UP 70 DE 3131 हलिया कस्बे की तरफ से आती हुई दिखाई दिया, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति ने पुलिस वालों पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर 4 बदमाशों को हिरासत में लिया। इनके पास से सफेद रंग का एक पिस्टल, 32 बोर दो अदद मैगजीन व 7 जिन्दा कारतूस व एक खाली खोखा कारतूस .32 बोर एक तमंचा, 12 बोर और जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं दो चाकू बरामद किया गया। इनके खिलाफ हलिया थाने में आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
गिरफ्तार बदमाशो में नटेश्वर शास्त्री उर्फ कक्कू पुत्र काशीनाथ गौड़ निवासी मालवीय, इलाहाबाद, दीपक मिश्रा पुत्र रामाज्ञा मिश्रा निवासी पट्टीनाथ राय थाना मेजा इलाहाबाद, राहुल कुमार तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी गौहनिया थाना धूरपुर इलाहाबाद और मनीष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी -डाडी थाना नैनी इलाहाबाद है। पुलिस ने बरामद वाहन टाटा सफारी का कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर गाड़ी को सीज कर दिया है।
पुलिस के पूछताछ दौरान बदमाशों ने बताया कि वह लोग सुनसान स्थानों पर राहगीरों से लूटपाट करते हैं। लूट-पाट करते समय यदि कोई प्रतिरोध करता है तो उसे असलहों से फायर कर डरा धमकाकर लूट कर भाग जाते हैं, आज भी हम लोग इसी उद्देश्य से हलिया क्षेत्र में आये हुए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हलिया प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह , उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक ध्यान सिंह, कॉन्स्टेबल प्रहलाद यादव, चन्द्रेश यादव, जुबैर खान, आशीष कुमार राय शामिल रहे।
 

BY- SURESH SINGH

Home / Mirzapur / वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.