scriptमां विन्ध्यवासिनी की तस्वीर देखकर उलझन में पड़े फ्रांस के राष्ट्रपति, तो PM मोदी ने समझाया | Patrika News
मिर्जापुर

मां विन्ध्यवासिनी की तस्वीर देखकर उलझन में पड़े फ्रांस के राष्ट्रपति, तो PM मोदी ने समझाया

5 Photos
6 years ago
1/5

मिर्ज़ापुर. छानबे ब्लाक के दादर कला में सोलर प्लांट के उद्घाटन के लिए पहुचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्टपति इमैनुअल मैक्रोन को हेलीपैड पर मां विंध्यवासनी कि फ़ोटो और चुनरी भेंट कि गयी।

2/5

नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने फ्रेंच राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मां विंध्यवासनी कि फ़ोटो और चुनरी भेट किया। इसके बाद वह फ्रांस के राष्टपति को मां विंध्यवासनी कि फ़ोटो और चुनरी भेंट किया। जिस पर कुछ देर तक राष्ट्रपति फ़ोटो को हाथ मे लेकर बड़े ध्यान से देखते रहे।

 

3/5

उनके कौतूहल को समझकर पास खड़े प्रधानमंत्री ने उन्हें विंध्यचाल के बारे में समझाया कि पावर (शक्ति) कि देवी हैं जो पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है। जिसपर राष्ट्रपति सर हिलाते नजर आए। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि यह सौभाग्य कि बात है कि पीएम और राष्ट्रपति एक साथ यहां आए है।

4/5

जब उन्होंने विंध्यवासनी देवी कि फोटो दी तो पहले राष्ट्रपति उस फोटो को बड़े ध्यान से देखकर समझने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद खुद प्रधानमंत्री ने उन्हें तस्वीर के बारे में जानकारी दिया।

5/5

इसी तरह से भेट कि गयी चुनरी भी काफी देर तक राष्टपति अपने गले मे पहने रहे। बता दें कि मौजूद अतिथियों को भेट करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर फ्रेम कि हुई विंध्यवासनी देवी कि फ़ोटो मंगवाई गयी थी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.