Mirzapur news: नाबालिक बेटियों की शादी कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जानिये कैसे काम करता है गैंग
मिर्जापुरPublished: May 27, 2023 11:00:18 am
मिर्ज़ापुर में बाल विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत पर कार्यवाई करते हुए राजगढ़ पुलिस ने दूल्हा समेत 11 बारातियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के गिरफ्त में दूल्हा समेत 11 बाराती
मिर्जापुर में मानव दुर्व्यापार व बाल विवाह के आरोप में दुल्हा समेत 11 लोगों को राजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से शादी का सामान 10 हजार रुपया नगद एवं दो चार पहिया वाहन बरामद किया है । यह कार्रवाई 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के पिता की तहरीर पर राजगढ़ पुलिस ने किया। मामले का खुलासा एसपी संतोष मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया । उन्होंने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि पैसा लेकर नाबालिक बिटिया की शादी हापुड़ के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ किया जा रहा है । मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने विवाह मंडप से लोगों को गिरफ्तार कर लिया।