जनपद पुलिस के मुताबिक 8 जनवरी 2022 को थानाध्यक्ष अहरौरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोनवर्षा नहर पुलिया पौनी बैरियर रोड़ की तरफ से टाटा सूमो सवार 2 व्यक्ति अवैध गांजा लादकर आ रहे है, इस सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अतरौली खुर्द नहर के पास शाम को वाहनों को सघन चेकिंग की जाने लगी तभी मुखबिर द्वारा बतायी गयी वाहन संख्या: CG 08 K 0797 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोककर 2 व्यक्तियों को पकड़ा
जिन्होंने अपना नाम विनय कुमार शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा निवासी रजवाड़ थाना सुखपुरा जनपद बलिया और संजय साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी कोनहवा थाना दरियापुर जनपद छपरा, बिहार बताया। पूछताछ में इन लोगो ने यह भी बताया कि वाहन की बॉड़ी गेट में तथा प्लास्टिक के डेस्कबोर्ड में अवैध गांज लदा हुआ है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि उन्हें मालिक द्वारा सिम कार्ड सहित मोबाइल उपलब्ध कराया जाता है तथा मालिक द्वारा कॉल करके वाहन को कहां ले जाना है बताया जाता है। पुलिस टीम द्वारा टाटा सूमो की बॉड़ी गेट में बनाए गए बॉक्स में लदा हुआ में कुल 57.600 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद अवैध गांजे की बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताया जा रहा है । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश अत्रि ने पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया कि लागातर ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हों।जो गाँजा की तस्करी में लगे रहते है।
जिन्होंने अपना नाम विनय कुमार शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा निवासी रजवाड़ थाना सुखपुरा जनपद बलिया और संजय साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी कोनहवा थाना दरियापुर जनपद छपरा, बिहार बताया। पूछताछ में इन लोगो ने यह भी बताया कि वाहन की बॉड़ी गेट में तथा प्लास्टिक के डेस्कबोर्ड में अवैध गांज लदा हुआ है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि उन्हें मालिक द्वारा सिम कार्ड सहित मोबाइल उपलब्ध कराया जाता है तथा मालिक द्वारा कॉल करके वाहन को कहां ले जाना है बताया जाता है। पुलिस टीम द्वारा टाटा सूमो की बॉड़ी गेट में बनाए गए बॉक्स में लदा हुआ में कुल 57.600 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद अवैध गांजे की बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताया जा रहा है । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश अत्रि ने पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया कि लागातर ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हों।जो गाँजा की तस्करी में लगे रहते है।