- Hindi News
- Videos
- India
- Uttar Pradesh
- Mirzapur
- Government Schools Child Carrieng Cow Mud Video Viral in UP
मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई के बजाय बच्चों से कराया जा रहा था यह काम, देखें VIDEO
मिर्जापुर के सरकारी के बच्चों से गोबर मंगवाये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कम्प।
Updated: 22 Jan 2018, 09:19 PM IST
मिर्ज़ापुर. यूपी के मिर्जापुर में सरकारी स्कूल के बच्चों से गोबर ढुलवाने और स्कूल का बड़ा कैम्पस गोबर से लीपवाने का वीडियो वायरल हुआ है। ये वही बच्चे हैं जो स्कूल में पढ़ने आए थे, पर वीडियो के मुताबिक उनको क्लास में बैठाकर पढ़ाने के बजाय उनसे स्कूल का कैम्पस लीपने के लिये गोबर ढुलवाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है।
देखें वीडियो
सरकारी स्कूल के बच्चों से ढुलवाया जा रहा गोबर, बच्चियां गोबर से साफ कर रहीं कैम्पस, देखें तस्वीरें
विद्यालय मिर्जापुर की सदर तहसील अन्तर्गत रैपुरी गांव का है। दावा किया गया है कि स्कूल में साफ-सफाई यहां बच्चों से ही करायी जाती है। स्कूल के बड़े से कैम्पस की गोपर से लिपाई कराने के लिये बच्चों से आस-पास से साइकिल पर गोबर ढुलवाकर मंगवाया गया। यही नहीं स्कूल में महिलाओं के साथ ही स्कूली छात्राओं को भी आंगन की लिपाई के काम में लगाया गया। वायरल वीडियो में यह सब दिख रहा है। अब शिक्षा विभाग इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कर रहा है।
by Suresh Singh
अब पाइए अपने शहर ( Mirzapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज