Mirzapur News: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, ससुर ने बुला ली पुलिस, दूल्हे समेत 11 को कराया अंदर
मिर्जापुरPublished: May 27, 2023 08:50:24 am
Mirzapur News: हापुड़ के रहने वाले तुषार चौधरी अपनी बारात लेकर मिर्जापुर के राजगढ़ पहुंचे थे। लेकिन मानव तस्करी के मामले में दूल्हे समेत परिवार के 11 लोग सलाखों के पीछे चले गए।
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां शादी के नाम पर एक 16 साल की नाबालिग बच्ची की खरीद-बिक्री चल रही थी। जब मामले की जानकारी लड़की के पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर मौके पर पहुंच पुलिस ने दूल्हे समेत 11 बरातियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें पूरा मामला मिर्जापुर के राजगढ़ इलाके का है। हापुड़ के रहने वाले तुषार चौधरी अपनी बारात लेकर मिर्जापुर के राजगढ़ पहुंचे थे। लेकिन मानव तस्करी के मामले में दूल्हे समेत परिवार के 11 लोग सलाखों के पीछे चले गए।