scriptHeavily in up on 15 to 16 july see weather will be in your district | UP Weather News: 16 जुलाई को होगी जमकर होगी बारिश, डूब जाएंगे निचले इलाके | Patrika News

UP Weather News: 16 जुलाई को होगी जमकर होगी बारिश, डूब जाएंगे निचले इलाके

locationमिर्जापुरPublished: Jul 15, 2023 10:31:48 am

Submitted by:

Anand Shukla

UP Weather News: मौसम विभाग के अलर्ट नें पूरे यूपी को हिला के रख दिया है। IMD ने यूपी के लिए अगले 5 दिन भारी बताए है। वहीं 16 July को मानसून के प्रचंड होने की आशंका जताई है।

122_1.jpg
UP Weather News: यूपी में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ इलाकों के लोग मॉनसून एन्जॉय भी कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 15 से 17 जुलाई के बीच भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने के आसार बन रहा हैं। मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.