पत्नी के विवाद के बाद घर से लापता युवक का शव जंगल मे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी।

मिर्ज़ापुर. यूपी के मिर्ज़ापुर ज़िले में पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद पिछले छह दिनों से लपता युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है। लॉक डाउन के बीच अहरौरा थानांतर्गत अहरौरा डैम के किनारे स्थित पहाड़ के पास शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कपसा पहाडी क्षेत्र मे लकड़ी बिनने गये स्थानीय लोगों को पहाड़ी पर क्षत-विक्षत शव दिखाई पडा जिससे उनमे हडकंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख़्त के लिए ग्रामीणो को एकत्र किया तो उसकी पहचान दीपक चौहान उर्फ दीपू 25 वर्ष निवासी मुहल्ला कटरा थाना अहरौरा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते 17 अप्रैल से अपने घर से लापता चल रहा था। उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह घर से चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो 22 अप्रैल को अहरौरा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस जांच कर ही रही थी कि युवक का क्षत विक्षत शव पाया गया।
आशंका जतायी जा रही है कि युवक ने शायद किन्ही कारणों से खुदकुशी कर ली हो और लाश को जंगली जानवरों ने नोचकर क्षत-विक्षत कर दिया हो। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
By Suresh Singh
अब पाइए अपने शहर ( Mirzapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज