Mirzapur news: आसमान से आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, दो की गयी जान
मिर्जापुरPublished: May 27, 2023 09:21:58 am
मिर्ज़ापुर जिले में दो अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगो की मौत हो गयी है। जबकि एक जिंदगी और मौत के बिच झूल रहा है।


,,मृतकों के शव को पीएम हाउस ले जाते परिजन
शुक्रवार की शाम अचानक आई तेज़ आंधी बारिश ने जिले में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जनपद के चिल्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कलां गांव निवासी राजेंद्र सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। राजेंद्र सिंह की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।