मिर्जापुर

लोकसभा चुनाव से पहले कई नेता और कार्यकर्ता अपना दल में हुए शामिल, इस सीट पर बदल सकता है समीकरण

बजरंग दल अमहा के अध्यक्ष अशोक चौरसिया, बीएसपी कार्यकर्ता राजेश कुमार हरिजन, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार मिश्रा सहित कई दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मिर्जापुरMay 09, 2019 / 10:31 pm

Akhilesh Tripathi

कई नेता और कार्यकर्ता अपना दल में हुए शामिल

मिर्जापुर. लोकसभा चुनाव में मतदान के पहले अपना दल(एस) को बड़ी राहत मिली, जब विभिन्न संगठनों एवं दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थाम लिया। जनपद के चौरसिया महासभा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य (डिघुली) चंद्र पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बबुरा रघुनाथ सिंह) संगमलाल मौर्या सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुरुवार को अपना दल (एस) की संरक्षक एवं भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण किया।

इस मौके पर नवयुवक बजरंग दल अमहा के अध्यक्ष अशोक चौरसिया, बीएसपी कार्यकर्ता राजेश कुमार हरिजन, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार मिश्रा सहित कई दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अनिल चौरसिया ने कहा कि वह अपना दल (एस) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल (एस) की कारवां को निरंतर आगे बढाएंगे। उन्होंने कहा कि अपना दल संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल ने जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज के निचले तबके, गरीबों, पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि अपना दल (संस्थापक) डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं उन्होंने अपना दल(एस) में शामिल लोगों से पार्टी को मजबूती मिलने की बात कही।
 

BY- SURESH SINGH
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.