मिर्जापुर

UP में बड़ा ‘बस एक्सीडेंट’ मौके पर मौत, दर्जनों घायल, यात्री ने किया घटना का खुलासा

उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीने में अब तक 4 बड़े बस एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। कई दर्जन लोग इनमें घायल हो चुके है। वहीं मिर्जापुर में आज सुबह एक और बड़ा हादसा हो गया। इसे मिलाकर 5 बड़े हादसे हो चुके हैं। ये बस लखनऊ से शक्तिनगर जा रही थी।
 

मिर्जापुरOct 31, 2021 / 02:25 pm

Dinesh Mishra

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश में बस एक्सीडेंट दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अक्टूबर महीने में अब तक 4 बड़ी बस एक्सीडेंट हो चुके हैं। वहीं मिर्ज़ापुर-लखनऊ से शक्तिनगर जा रही परिवहन विभाग की बस के आज सुबह हुए एक्सीडेंट ने हलचल मचाकर रख दी है। हालांकि इस दुर्घटना मरने वालों की पुष्टि या कितने मरे हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं दी गई है। जबकि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक यात्री ने तुरंत ही दम तोड़ दिया है। जबकि बाकी घायल थे, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मिर्जापुर में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद बस की हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयंकर होगी। इस भीषण दुर्घटना में एक यात्री की तत्काल मौत हो गयी है। बस चालक को नींद की झपकी आना इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है।
कटरा कोतवाली इलाक़े के सबरी जंगी रोड पर गल्ला लदे ट्रक में परिवहन विभाग की बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से बस में सवार राजा शुक्ला पुत्र शिवशंकर शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खोड़ा थाना तेन्दुआरी जनपद बांदा, माया देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर, पवन कुमार पुत्र सोमेश्वर पाल निवासी कुन्दी सिंगरौली व एक व्यक्ति अज्ञात उम्र करीब 35 वर्ष घायल हो गये।
सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी मण्डी ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया भिजवाया। जहॉ डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल राजा शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।

माया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों का कहना है कि बस में एक दर्जन यात्री सवार थे। हादसा सुबह 4 बज कर 20 मिनट के लगभग हुआ।पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.