- Hindi News
- Photos
- India
- Uttar Pradesh
- Mirzapur
- Mirzapur Dhanraul Canal Broke Crop of Dozens of acres Submerged
UP मिर्जापुर में नहर टूटी, किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूबी
Published: 01 May 2018, 11:25 PM IST
नहर टूटी
मिर्जापुर. जिले के मड़िहान ब्रांच की मुख्य धनरौल नहर सोमवार को शाम चार बजे निकरिका गांव के पास टूट गयी। नहर का पानी तेजी से किसानों की गेहूं की फसलों में जाने लगा और उनकी फसलें जलमग्न और बर्बाद हो गई। यहां तक कि इंदिरा नगर से सेमरा बरहों गांव तक का संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और न अभी तक नहर विभाग से संबंधित कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। यदि यही हाल रहा तो पानी का रफ्तार तेज होने के कारण दर्जनों गांव इस पानी की चपेट में आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो यह नहर कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है। जबकि शासन की तरफ से प्रतिवर्ष नहरों की मरम्मत के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। ऐसा लगता है कि काम को केवल कागजो पर ही पूरा किया जाता है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती हैं।
By Suresh Singh
अब पाइए अपने शहर ( Mirzapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज