scriptUP मिर्जापुर में नहर टूटी, किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूबी | Mirzapur Dhanraul Canal Broke Crop of Dozens of acres Submerged | Patrika News

UP मिर्जापुर में नहर टूटी, किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूबी

locationमिर्जापुरPublished: May 01, 2018 11:25:35 pm

मिर्जापुर में धनरौल मुख्य नहर टूटी, किसानों की फसलें हुई जलमग्न।

Canal Broak

नहर टूटी

मिर्जापुर. जिले के मड़िहान ब्रांच की मुख्य धनरौल नहर सोमवार को शाम चार बजे निकरिका गांव के पास टूट गयी। नहर का पानी तेजी से किसानों की गेहूं की फसलों में जाने लगा और उनकी फसलें जलमग्न और बर्बाद हो गई। यहां तक कि इंदिरा नगर से सेमरा बरहों गांव तक का संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और न अभी तक नहर विभाग से संबंधित कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। यदि यही हाल रहा तो पानी का रफ्तार तेज होने के कारण दर्जनों गांव इस पानी की चपेट में आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो यह नहर कई जगहों पर जर्जर हो चुकी है। जबकि शासन की तरफ से प्रतिवर्ष नहरों की मरम्मत के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। ऐसा लगता है कि काम को केवल कागजो पर ही पूरा किया जाता है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती हैं।
By Suresh Singh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो