गंगाजली की बेटी बनाती रही गर्म-गर्म रोटी, कैबिनेट मंत्री नंदी ने खाकर दिया 5100 का इनाम
मिर्जापुरPublished: Nov 21, 2023 08:59:30 am
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री एवं मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने सोमवार को सिटी विकास खंड के शाहपुर चौसा गांव में चौपाल लगाई। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके बाद गांव की ही गंगाजली के घर शाम का भोजन किया, जो चर्चा में है।


कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने किया गंगाजली के घर भोजन
मिर्जापुर। कहते हैं खाना गर्म-गर्म मिले तो खाने का लुत्फ और बढ़ जाता है। मिर्जापुर के सिटी विकास खंड के शाहपुर चौसा गांव में देर शाम यही नजारा देखने को मिला जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी गंगाजली देवी के घर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी रात के खाने पर पहुंचे। यहां भाजपा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे नन्द गोपाल नंदी को गंगाजली ने खाना परोसा तो उनकी बेटियों ने गर्म-गर्म रोटियां तवे पर डालनी शुरू कर दी। गर्म-गर्म रोटियों को मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने जहां स्वाद लेकर खाया वहीं पार्टी पदाधिकारियों ने भी तारीफ की। खाना खाने के बाद मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंदी ने दोनों युवतियों को 51-51 सौ रुपए उपहार स्वरूप दिए।