scriptMirzapur News wife killed husband in love with tempo driver | टेंपो ड्राइवर से पत्नी ने किया इश्क, पति बना रोड़ा तो रास्ते से हटवाया | Patrika News

टेंपो ड्राइवर से पत्नी ने किया इश्क, पति बना रोड़ा तो रास्ते से हटवाया

locationमिर्जापुरPublished: Jul 15, 2023 06:25:44 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Mirzapur News : हरिश्चंद्र की हत्या के बाद पत्नी के व्यहवहार पर शक और सर्विलांस की सहायता ली तो पुलिस का शक गहरा गया जिसके बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो मामले का खुलासा हो गया।

Mirzapur Crime
Mirzapur Crime
Mirzapur News : मिर्जापुर के अदलहाट थानाक्षेत्र के डेहरी गांव में हुई युवक की हत्या का मिर्जापुर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। युवक हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश के तहत करवाई थी क्योंकि वह उसके इश्क में रोड़ा बन गया था। मृतक की पत्नी का टेम्पो चालक से प्रेम सम्बन्ध था और हरिश्चंद्र के रहते वो दोनों अपने प्यार को परवान नहीं चढ़ा पा रहे थे। ऐसे में दोनों मिलकर हत्या की साजिश रची और परदेशी सहानी को ह्त्या करने के लिए राजी कर उसे रास्ते से हटवा दिया। पुलिस ने तीनों को .32 बोर की पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.