डीएम प्रवीण कुमार ने की सराहना जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ज़िल पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार में मिले प्रशस्ति पत्र को सौपा। जिला पंचायत को कोविड काल मे किये गए अच्छे कार्य और जिला पंचायत द्वारा किये गए कार्यो के मूल्यांकन पर केंद्र सरकार के पंचायतीराज विभाग द्वारा यह पुरस्कार दिया गया है।
दो जिलो को मिला अवार्ड उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो जिला पंचायत को मिर्ज़ापुर जिला पंचायत और जालौन जिला पंचायत को इस पुरस्कार के लिए चुनाग गया हैं।कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा धनंजय पाण्डेय प्रतिनिधि सांसद राज्य सभा अरुण सिंह, जिला पंचायत सदस्य विष्णु सिंह, अजय सिंह यादव, शिवशंकर चैबे, पार्थ सिंह, प्रिंस सिंह, कल्लू, राममनोहर यादव, राकेश कुमार, आशा देवी राधिका देवी मौजूद रही। वही प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ,अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया,जिला पंचायतराज अधिकारी अरविन्द कुमार जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश हर गाँव तक विशेष कार्यक्रम चलाकर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। जिससे किसान की आय दोगुनी हो सके। यह भी पढे: प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा, पुलिस कर रही 12 संदिग्ध से पूछताछ