scriptUP Supplementary Budget 2019-20 : विंध्याचल के विकास के लिये 10 करोड़ रूपये मिलने का लोगों ने किया स्वागत, कहा- अब बदलेगी तस्वीर | People welcome Up Budget 2019 for Vindhyachal dham development money | Patrika News

UP Supplementary Budget 2019-20 : विंध्याचल के विकास के लिये 10 करोड़ रूपये मिलने का लोगों ने किया स्वागत, कहा- अब बदलेगी तस्वीर

locationमिर्जापुरPublished: Jul 23, 2019 06:23:48 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

योगी सरकार ने बजट में मां विंध्यवासिनी धाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दस करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।

Vindhyachal dham

विंध्यवासिनी धाम

मिर्जापुर. विंध्याचल मंदिर के विकास व पर्यटन को बढ़ावा देने की योगी सरकार के अनुपूरक बजट में किये गये घोषणा का विंध्याचल के स्थानीय लोगो ने स्वागत किया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि इससे इस क्षेत्र का विकास होगा। विंध्याचल में विकास के वादे के साथ मंगलवार को योगी सरकार ने बजट में मां विंध्यवासिनी धाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दस करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें

UP Supplementary

budget 2019-20: योगी सरकार ने विंध्याचल धाम के विकास के लिये दिये 10 करोड़ रूपये

प्रदेश सरकार के इस घोषणा का मंदिर देख रेख करने वाली संस्था विंध्य पण्डा समाज ने भी स्वागत किया है। संस्था के महामंत्री भानु पाठक ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मंदिर की व्यवस्था में सुधार होगा और इलाके का विकास होगा, मगर घोषणा किये गए पैसे को खर्च करे कभी कभी घोषणा हो जाती है और यह सिर्फ कागजों पर सिमट के रह जाता है। वहीं स्थानीय लोगो ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है, स्थानीय निवासी अरुण और जय कुमार का कहना है कि इससे विंध्याचल का विकास होगा।
BY- SURESH SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो