script

फ्रांस के राष्ट्रपति आएंगे मिर्जापुर, सोलर प्लांट का करेंगे लोकार्पण

locationमिर्जापुरPublished: Mar 03, 2018 10:44:36 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

विजयपुर पहाड़ी पर दादर में होना है कार्यक्रम, 45 मिनट रहेंगे

president of france

president of france

मिर्ज़ापुर. भारत दौरे पर आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन जिले के छानबे ब्लाक में विजयपुर पहाड़ी पर स्थित दादर कला में स्थापित 75 मेगावाट सौर उर्जा प्लांट के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। 650करोड की लागत से यह परियोजना फ्रांस की कम्पनी एनवायर सोलर प्राइवेट लिमिटेड और नेडा के सहयोग से निर्मित प्लांट का लोकार्पण 12 मार्च को होना है। जिसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल चुका है। प्रोटोकॉल आने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति कुल 45 मिनट तक जिले में रहेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति वाराणसी से पूर्वाह्न 10.50 बजे मिर्ज़ापुर के लिए रवाना होंगे और 11.15 पर वह मिर्ज़ापुर के दादरा कला सोलर पावर प्लांट पहुचेंगे। कार्यक्रम में कुल 45 मिनट तक रूकने के बाद 12.00 बजे वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि विजयपुर के दादर कला मे 382 एकड़ भूमि में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी 75 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाई गई है। जिसकी आधारशिला अप्रैल 2016 को रखी गई थी। यहां पर अभी प्रति दिन छह लाख यूनिट बिजली तैयार हो रही है। इस सौर ऊर्जा परियोजना से एक लाख बत्तीस हजार केवीए बिजली की आपूर्ति जिगना स्थित 132 केवीए पावर हाउस को की जाएगी। जिगना से क्षेत्र में स्थापित हरगढ़, विजयपुर, जिगना, नरायनघाट के अलावा इलाहाबाद के माण्डा पावर हाउस को बिजली आपूर्ति करने की योजना है। वर्षों सेे निर्माणाधीन रही इस परियोजना का लोकार्पण हो जाने से क्षेत्रवासियों को जरूरत के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। जिससे किसानों के साथ ही व्यवसायियों को भी विशेष रूप से फायदा मिलेगा। फिलहाल लंबे समय से तैयार हो रही इस परियोजना के पूर्ण होने से जिले के इस पिछड़े इलाके में और भी सौर परियोजनाएं आने की उम्मीद जगी है। जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिल सकेगा।
By: सुरेश सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो