मंडलीय अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से अस्पताल के महिला वार्ड के बाथरूम में अस्पताल के सफाई कर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कम मच गया था।पुलिस अधिकारियों को घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपी के गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया।रात भर चली छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मी साहिल पुत्र स्व0 अलीबक्स निवासी बरहोईमीलिया फतहा थाना कोतवाली शहर को उंसके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया।आरोपी को मीडया के सामने पेश किया।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि साहिल ने घटना को लेकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हैमहिला के पति के तहरीर के आधर पर 10 मई को कोतवाली शहर में आई पीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर इसको गिरफ्तार किया गया है।
महिला के बताया अपने साथ हुए हैवानियत के बारे में लालंगज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने अपने साथ हुए हैवानियत के बारे मे बताते हुए कहा कि 7 मई2022 को जिला मंडली अस्पताल के महिला वार्ड में पेट दर्द की वजह से भर्ती थी।रात में जब 9 से 10 के बीच वार्ड में बने बाथरूम में स्नान करने गयी तो वहां पर अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी बाथरूम का दरवाजा खोल कर अंदर आ गया।कपड़े बाहर रख दिये।इसके बाद मुँह बंद कर जबरन दुष्कर्म किया।