पिता की मौत के बाद सियासत संभाल रहीं कीर्तिआगामी उत्तर प्रदेश विधानपरिषद उपचुनाव में श्रीमती कीर्ति कोल जी सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 31, 2022
श्रीमती कीर्ति जी मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं।
श्रीमती कोल जी 01 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। pic.twitter.com/GptQvMr7bQ