मिर्जापुर

घोटाले के इस हाईप्रोफाइल नेता ने मांगी जमानत

जोधपुर जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी ने अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया है। विविध आपराधिक याचिका में सुनवाई नहीं हो सकी। उन पर जेडीए में अध्यक्ष रहते हुए अनियमितताएं करने का आरोप है।

मिर्जापुरFeb 18, 2017 / 07:52 am

Harshwardhan bhati

RAJENDRASINGH SOLANKI

एन्टी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हुए जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया गया है। आवेदन पर संभवतया सोमवार को सुनवाई होगी।
सुनवाई टल गई

इस बीच शुक्रवार को जस्टिस पीके लोहरा की अदालत में सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दायर विविध आपराधिक याचिकाओं की सुनवाई समयाभाव के कारण टल गई।

जवाब पेश किया जाना था
जेडीए के पूर्व चेयरमैन सोलंकी व निदेशक के के माथुर की ओर से दायर 482 याचिकाओं में जारी नोटिस का सरकार की ओर से जवाब पेश किया जाना था। गौरतलब है कि इन याचिकाओं के तहत एसीबी की ओर से दोनों के खिलाफ दायर क्रमश: चार और तीन एफ आईआर क्वेश करने की गुहार लगाई गई थी। 
वापस सुनवाई नहीं हो सकी 

कोर्ट ने सिर्फ नोटिस जारी करते हुए 10 फऱवरी तक जवाब तलब किया था। बहरहाल अभी तक मामले की वापस सुनवाई नहीं हो सकी है। इस बीच सोलंकी और माथुर की ओर से अग्रिम जमानत का आवेदन पेश किया गया है, जिसकी सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

Home / Mirzapur / घोटाले के इस हाईप्रोफाइल नेता ने मांगी जमानत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.