मिर्जापुर

यूपी के इस गांव में है ऐसी संस्था जो गरीबों को देती है भर पेट भोजन, देखें तस्वीरे

5 Photos
Published: January 17, 2018 09:06:59 am
1/5

मिर्जापुर. मीरजापुर जिले में एक ऐसा बैंक है जहां रुपये नहीं बल्कि रोटी जमा होती है। ऐसा इसलिए कि इस रोटी बैंक से गरीबों की भूख मिटाई जा सके। मकर संक्रांति पर कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसे लेकर इस बैंक की शुरूआत हुई।

2/5

नगर के बरियाघाट पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों भूखे लोगों को खाना खिलाकर इस बैंक कि शुरूआत की गई।इसके लिए संस्था ने लोगों से रोटी बैंक से जुड़ने की अपील की।

3/5

शहरी क्षेत्र के लोगों से उनके बचे भोजन को इकट्ठा कर भूखे लोगों में वितरित किया जाएगा। इसी के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में बचे खाने को भी इकट्ठा कर गरीबों को बांटने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए संस्था ने लोगों से रोटी बैंक से जुड़ने की अपील की।

4/5

रोटी बैंक की शुरूआत कृष्णा शुक्ला ने की। इन्होंने बताया कि एक बार जब वह शहर के एक वैवाहिक कार्यक्रम दो गरीब बच्चों को जूठे प्लेट में छोड़े गए खाने को खाते हुए देखा तभी से उन्होंने ठान ली कि गरीबों को लिए कुछ ऐसा करेंगे जिससे वे कभी भूखे नहीं रहें न ही उन्हें किसी का जूठा खाना पड़े।

5/5

तब उन्होंने रोटी बैंक खोलने की सोची। उनका कहना है कि इस बैंक में वे लोग अपने घरों में बचे हुए खाने को जमा करेंगे जो खुद खाने के बाद घर में बचता है उसे फेक देते हैं। इस बैंक से वह बचा खाना उन तक पहुंचेगा जो खाली पेट सो जाते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.