मिर्जापुर

तेलंगाना के श्रद्धालुओं की कार डम्पर से टकरायी, 5 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, वाराणसी से वापस लौट रहे थे

.

मिर्जापुरFeb 08, 2020 / 01:38 pm

रफतउद्दीन फरीद

एक्सिडेंट

मिर्ज़ापुर. यूपी के मिर्जापुर में तेलंगाना के श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गयी। हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तेलंगाना प्रदेश के रहने वाले सभी लोग वाराणसी में दर्शन-पूजन कर वापस जा रहे थे।

 

जानकारी के मुताबिक हादसा रात 1.30 बजे के आसपास हुआ। श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कर ने मिर्जापुर के लालगंज थानाक्षेत्र में चेरुईराम पानी की टंकी के पास सड़क किनारे खड़े डम्पर को पीछे से टक्कर मार दी।

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार प्रहलाद (40), लक्षिराम (32) पुत्रगण नारायण, नारायण पुत्र वाइसन राठौर (42), देवी दास पुत्र मधुकर राठौर (52), विनोद पुत्र सीताराम (55) घायल हो गये। यह सभी तेलंगाना राज्य के सिरपल्ली थाना सारंगपुर जिला निर्मल के रहने वाले बताए गए हैं। सभी वाराणसी से दर्शन-पूजन करके वापस तेलंगाना लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। जहां हालात गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया गया।

By Suresh Singh

Home / Mirzapur / तेलंगाना के श्रद्धालुओं की कार डम्पर से टकरायी, 5 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, वाराणसी से वापस लौट रहे थे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.