scriptमासिक आय 15 हजार से कम तो रिटायरमेंट के बाद सरकार देगी 3 हजार का मासिक पेंशन, जानिये पूरी प्रक्रिया | Three thousand Monthly pension after income less than 15 thousand | Patrika News
मिर्जापुर

मासिक आय 15 हजार से कम तो रिटायरमेंट के बाद सरकार देगी 3 हजार का मासिक पेंशन, जानिये पूरी प्रक्रिया

कॉमन सर्विस सेंटर में कराना होगा पंजीकरण

मिर्जापुरDec 06, 2019 / 09:04 am

Akhilesh Tripathi

Pension

पेंशन

मिर्जापुर. अगर आपकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है, तो सरकार आपको 3 हजार रूपये का मासिक पेंशन देगी। बस अब इसके लिये किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीकरण करवाना है । पंजीकरण शुल्क 55 रूपया से 200 रुपया निर्धारित किया गया है ।

मिर्जापुर के महुवारिया स्थित बीएलजे ग्राउंड में जिलाधिकारी सुशील पटेल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना और नेशनल पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले पंजीकृत श्रमिकों को कार्ड वितरित किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित बालिका आशीर्वाद योजना के तहत पंजीकृत 6 लाभार्थियों को 25- 25 हजार रुपये के सावत जमा कार्ड भी वितरित किया । इस दौरान तीन हजार रुपये मासिक पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

कैसे मिलेगा पेंशन का लाभ
सहायक श्रम आयुक्त आर के पाठक ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मां धन पेंशन योजना(PM-SYM) योजना की चर्चा करते हुए बताया कि यह योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत घरेलू कामगार,स्ट्रीट वेंडर,मिड-डे-मील श्रमिक, सिर पर बोझा ढोने वाले श्रमिक, ईट भट्ठों में काम करने वाले श्रमिक,चमड़ा का काम करने वाले श्रमिक इस योजना के तहत पंजीकृत होते हैं। श्रमिकों का यह पेंशन शतप्रतिशत पंजीयन होना है, इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु के श्रमिक इसके लाभार्थी होंगे। इस योजना में वही श्रमिक पात्र होंगे जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम हो। पात्र व्यक्ति नई पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा योजना अथवा कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत किसी पेंशन के हकदार न हो। इस योजना में 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3 हजार रुपया प्रति माह की पेंशन भी दी जाती है। इसके लिए किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से पंजीकरण करवा सकता है। इनमें शुल्क 55 रूपया से 200 रुपया निर्धारित किया गया है।
BY- SURESH SINGH

Home / Mirzapur / मासिक आय 15 हजार से कम तो रिटायरमेंट के बाद सरकार देगी 3 हजार का मासिक पेंशन, जानिये पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो