scriptहरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार | Three Wine Smugglers arrested with illegal liquor in Up Mirzapur | Patrika News

हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

locationमिर्जापुरPublished: Dec 09, 2018 04:06:16 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थी शराब

Wine smugglers arrested

शराब तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर. हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाए जा रहा 44 लाख रुपये मूल्य का शराब पुलिस ने जब्त किया गया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी कर इंडिका कार और ट्रक में ले जाये जा रहे क्रेजी रोमियो ब्रांड के 1000 हजार पेटी शराब बरामद कर पंजाब और हरियाणा के रहने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने हरियाणा से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर बिहार ले जाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार अहरौरा पुलिस सड़क पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी बरबकपुर गेट के पास वाराणसी की तरफ से आ रही इंडिका कार और ट्रक को संदेह होने पर रोक कर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान ट्रक में लदी 975 पेटी और इंडिका कार से 25 पेटी शराब बरामद किया। बरामद 1000 पेटी शराब में कुल 48000 शीशी क्रेजी ब्रांड की 8640 लीटर शराब जिसका मूल्य 44 लाख रुपये है।
तीनों शराब तस्कर बख्शिश सिंह पुत्र करन सिंह निवासी डंगोरी थाना चुंगी जिला होशियारपुर व मोहित अरोरा पुत्र इंद्रजीत अरोरा निवासी गुरुनानकपुर जिला पानीपत ,मोहित कुमार पुत्र अजेंद्र कुमार निवासी मानगढ़ जिला लुधियाना और जोगेंद्र हरिजन पुत्र प्रताप सिंह निवासी हरीतियाकेर जिला भिवानी के रहने वाले है।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार इस गिरोह के नेटवर्क की छानबीन कर पूरे गैंग की तलाश की जा रही है। फिलहाल यह तीसरी बार है जब भारी मात्रा में इस इलाके में शराब तस्करी की खेप बरामद हुई है। हर बार पुलिस छोटे तस्करों को पकड़ कर कामयाबी दिखाने की कोशिश करती है। मगर अभी भी हरियाणा से बिहार तस्करी करने वाले वाले गिरोह को खत्म करने में कामयाब नही हो पाई है।
BY- SURESH SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो