मिर्जापुर

218 करोड़ के नेशनल हाइवे का हाल, दो माह पहले बनी सड़क जगह-जगह धंसी, एनएच पर बने पुल की भी ट्रायल में खुली पोल

यूपी में मिर्जापुर से प्रयागराज के बीच 218 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 76 की सड़क मिर्जापुर में कई जगह धंसी, एनएच 7 पर बेलन नदी पर बना पुल की सड़क भी ट्रायल के दौरान एक जगह धंसी, वीडियो वायरल। कमिश्नर ने कहा जांच कराएंगे।

मिर्जापुरMay 30, 2021 / 09:23 am

रफतउद्दीन फरीद

मिर्जापुर में नेशनल हाइवे का हाल

पत्रिका न्यूज नेेटवर्क

मिर्जापुर. 218 करोड़ रुपये वाले नेशनल हाइवे की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। वहीं जगह-जगह धंसने लगी जहां करीब दो माह पहले ही सड़क का निर्माण किया गया था। मिर्जापुर से प्रयागराज नेशनल हाइवे 76 की सड़क का यही हाल है। बात इतनी ही नहीं, नेशनल हाइवे 7 पर वाराणसी से सोनभद्र के बीच बेलन नदी पर बना पुल तो ट्रायल के लिये खोलते ही गाड़ियों की आवाजाही नहीं सह पा रहा और उसपर भी सड़क घंस गई। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने दोनों मामलों का संज्ञान लेते हुए केंन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर दोनों निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग की है।

 

 

मिर्जपुर से प्रयागराज तक नेशनल हाइवे 76 के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ तो खूब शोर हुआ, पर जब सड़क की गुणवत्ता की पोल खुली तो खामोशी छाई है। 218 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 36 किलोमीटर लंबे एनएच 76 का निर्माण कार्य करीब साल भर से जारी है। और अब वह करीब पूरा होने वाला है। यह सड़क मिर्जापुर के शीतला माता से प्रयागराज के टीकरी गांव तक बन रही है। जानकारी के मुताबिक महज 4 से 5 किलोमीटर ही निर्माण बचा है। विंध्याचल के इलाके में सड़क दो माह पहले ही बनकर तैयार हुई है। पर पहली ही बारिश में विंध्याचल क्षेत्र में सड़क जगह-जगह दरकने लगी है। जगह-जगह धंसी सड़क की बैरिकेडिंग की गई है भारी वाहनों के गुजरने से सड़क का जो हाल है उससे निर्माण कर रही संस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

 

national highway in mirzapur

उधर ऐसा ही हाल वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाने वाले नेशनल हाइवे 7 पर वाराणसी के टेंगरा मोड़ से राॅबर्ट्सगंज के बीच में बेलन नदी पर जल्दी ही बने पुल को लेकर भी निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लग रहा है। मिर्जापुर के हलिया बरौधा में बेलन नदी बन रहे नेशनल हाइवे का पुल बनकर तैयार है और अब इसे सौंपने की तैयारी हो रही है। पर उसके पहले ही पुल को ट्रायल पर खोला गया तो उसकी हकीकत सामने आ गई। पुल पर भी सड़क एक जगह से धंस गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

 

national highway in mirzapur

 

इन मामलों के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या निर्माण की गुणवत्ता पर जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही करते हुए आंखें मूद रखी थीं या फिर मानक की अनदेखी कर सड़क निर्माण में ठेकेदारों ने आंखों में धूल झोंककर मनमानी की। अगर ऐसा है तो निगरानी का दावा करने वाले प्रशासन को इसकी खबर कैसे नहीं लगी। उधर इस मामले में मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के जांच केन्द्रीय सड़क परिवहन विभाग से जांच की मांग करने के बाद विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वराम मिश्रा ने टीएससी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

By Suresh Singh

Home / Mirzapur / 218 करोड़ के नेशनल हाइवे का हाल, दो माह पहले बनी सड़क जगह-जगह धंसी, एनएच पर बने पुल की भी ट्रायल में खुली पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.