scriptUP gram Panchayat Election Update: मिर्जापुर में कल पड़ेंगे वोट, प्रशासन की तैयारी पूरी | UP gram Panchayat Election Update Polling in Mirzapur on 26 April | Patrika News

UP gram Panchayat Election Update: मिर्जापुर में कल पड़ेंगे वोट, प्रशासन की तैयारी पूरी

locationमिर्जापुरPublished: Apr 25, 2021 09:57:53 pm

UP gram Panchayat Election Update मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये 26 अप्रैल को मतदान होगा। 12 ब्लॉक में 12416 पदों के लयिे 18,700 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिले में 17 लाख 78 हजार मतदाता 1118 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे।

UP Panchayat Chunav 2021

यूपी पंचायत चुनाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्ज़ापुर. UP gram Panchayat Election Update मिर्जापुर जिले में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। 12 विकास खंडो में 12416 पदों के लिए 18700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 5736 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव संबंधित सभी सामग्री ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचा दी गई है। जिले में 17 लाख 78 हजार मतदाता 1118 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। इस दौरान कोरोना को देखते हुए कोविड 19 के गाइड लाईन के तहत मतदान की व्यवस्था की गई है।


जिले के 12 ब्लाॅक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को मतपेटी में बन्द हो जायेगा। इसके लिए जिले में बने 1118 मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराया जायेगा। मत पेटिका और मत पत्र तैयार हैं। निष्पक्ष चुनाव के लिए मोबाइल पुलिस भी गश्त करती रहेगी। चुनावी ड्यूटी के लिए भदोही जनपद के करीब साढ़े तीन सौ कर्मचारियों को लगाया गया है। लगभग पांच जिले से मिल रहे पुलिस बल की सुरक्षा में मतदान होगा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस को लेकर भी सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं। फेस मास्क, ग्लब्स की खरीददारी कर ली गई है। कोविड 19 के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग के साथ चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

By Suresh Singh

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80v7ju
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो